कुशलगढ़// कोरोना के वैक्सीनेशन को लेकर अफवाहों पर ध्यान न देकर टीका अवश्य कराएं बैरागी

ललित गोलेछा// कुशलगढ़

नगर में मुस्लिम बहुल क्षेत्र में टीकाकरण का प्रतिशत कमाने से कोरोना टीकाकरण को लेकर प्रशासन और जनप्रतिनिधि मुस्लिम बहुल क्षेत्र पहुंचकर मुस्लिम बाहुल्य टीकाकरण के लिए आग्रह करते हुए नजर आए शनिवार को उपखंड अधिकारी बद्री लाल सुथार नगर पालिका अध्यक्ष बबलू भाई मईडा उपाध्यक्ष नितेश बैरागी सहित लवाजमा  मुस्लिम बाहुल्य वार्ड 16 17 18 मैं घर घर पहुंच कर कोरोना वैक्सीन टीकाकरण लगाने के लिए आग्रह किया कुशलगढ़ मुस्लिम मदरसा लाकर टीकाकरण प्रारंभ करवाया समाज के सदर जलालुद्दीन शेख ग्रामीण सदर पीर मोहम्मद पूर्व पार्षद मुस्ताक भाई ठेकेदार ने टीका लगवा कर शुरुआत की जहां नगरपालिका उपाध्यक्ष नितेश बैरागी 

 ने कहा कि टीके को लेकर अभी कई तरह की आकांक्षाएं अफवाह सामने आ रही थी लेकिन इसको लेकर प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने घर घर जाकर आग्रह किया कि दिखा ही कोरोना संक्रमण को बचाव के लिए प्रमुख हथियार है हमें टीकाकरण अवश्य रूप से कराना चाहिए इसका परिणाम स्वरूप आज मुस्लिम मदरसा में महिला पुरुष 45 वर्ष से अधिकआयुक्त लोगों ने टीकाकरण में अपनी रुचि दिखाई वह पढ़े लिखे व्यक्तियों ने भी अपना मार्गदर्शन दिया 

वार्ड नंबर 16 की पार्षद साफिया कौशर वार्ड नंबर 17 के पार्षद वर्तमान उपाध्यक्ष  बबलू भाई मईडा वार्ड नंबर 18 के पार्षद उपाध्यक्ष रितेश बैरागी का निर्वाचन क्षेत्र हैं उन्होंने रुचि दिखाई इस अवसर पर उपखंड अधिकारी बद्री लाल सुथार तहसीलदार नितिन मेरावत नगर पालिका अध्यक्ष बबलू भाई पालिका उपाध्यक्ष नितेश बैरागीनगर पालिका अधिशासी अधिकारी ललित सिंह राठौड़ विकास अधिकारी फिरोज खान उपखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेंद्र प्रसाद उज्जैनिया पार्षद साफिया कौशर पूर्व पार्षद मुस्ताक अहमद रामरीक गोदारा चक्रेश कोठारी राजेश बैरागी सदर जलालुद्दीन शेख आदि उपस्थित थे 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...