सिरोही // सुबह 6:00 बजे से 11:00 बजे तक बाजार की अनलॉक सरकार के आदेश पर खुले बाजार

 किशोर आर्य//

 जहां आज गुरुवार को दूरदराज से आए ग्रामीण जनों सहित लोगों में आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी करने हेतु भीड बाजार में नजर आई वही कोरोना प्रोटोकॉल के तहत व्यापारिक प्रतिष्ठानों के मालिकों ने अपने प्रतिष्ठानों के बाहर हर दो दो गज की दूरी पर खड़े  रहने की व्यवस्था कर  उनहे खरीदारी करने का मौका दिया शहर के व्यापारी जनों का कहना है कि सरकार ने सात रोज में से शनि रवि एवं सोमवार को जहां संपूर्ण लोकडाउन रखने के आदेश दिए हैं वही मात्र 4 दिन मैं सुबह 6:00 बजे से 11:00 बजे तक ही अपने प्रतिष्ठान खोल ग्राहक को सामान देने के निर्देश है लेकिन शहर के बाजार सुबह करीब 9:30 बजे के आसपास खुलते हैं जहां ग्राहकों का आवागमन शुरू होकर मात्र डेढ़ घंटे में ही सिमट जाता है जिससे कई आवश्यक वस्तुएं खरीदने वाले ग्राहक अपने सामान भी कम समय होने के कारण नहीं खरीद पा कर उन्हें खाली हाथ ही लौटना पड़ता है 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...