अरुणेंद्र प्रताप सिंह //
बहराइच । शहर से सटे शेखदहीर मुख्य मार्ग की हालत दयनीय है। मामूली बरसात में ही सड़क तालाब बन जा रही है। चित्र में छपी फोटो व वीडियो पुलिया के निकट की है। जहाँ मुख्य मार्ग पर जलभराव है । नालियां चोक होने के चलते पूरी सड़क पानी से जलमग्न है। मजबूरी वश लोग पानी में से आने जाने को मजबूर है । समय पर नालियों की सफाई ना होने के चलते बरसात का पानी मुख्य मार्ग पर भरा रहता है। और सड़क कीचड़ में तब्दील रहती है । जिसके चलते लोगों का आवागमन दुष्कर साबित हो रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें