श्योपुर//ग्राम स्तरीय कार्यशाला का आयोजन कर जून माह को मलेरिया निरोधक माह मनाया गया

  

 

श्योपुर जिले के विकाशखण्ड विजयपुर के ग्राम छापर में ग्राम स्तरीय कार्यशाला का आयोजन कर जून माह को मलेरिया निरोधक माह मनाया गया जिसमें मच्छरों से होने वाली बीमारी मलेरिया, जीका ,डेंगू ,चिकनगुनिया बीमारी से बचाव की जानकारी सेक्टर के सभी स्टाफ़ को दी गई तथा घरो के आस पास पानी जमा न होने देवे ,पानी के बर्तनों,कूलर को सप्ताह में एक बार साफ करके भरने की सलाह दी गई सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करने की सलाह दी गई समस्त स्टाफ़ को बताया कि कोई भी बुखार मलेरिया हो सकता हैं इसलिए प्रत्येक बुखार के मरीज की जाँच आवश्यक करें तथा मलेरिया होने पर मलेरिया दवानीती 2013 के अनुसार पूर्ण उपचार करें व समस्त स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के द्वारा अपने क्षेत्र में मलेरिया की रोकथाम हेतु प्रचार-प्रसार करे आदि जानकारी दी गई हैं, ग्राम वासियो को कोविड टीकाकरण के प्रति जागरूक किया जिसमें खंड विस्तार प्रशिक्षक प्रदीप कुशवाह , एम टी एस साहिब क़ुरैशी, आशा कार्यकर्त्ता तथा ग्राम वासी उपस्थित रहे है

उदघोष समय के साथ जिला संवाददाता

 

 




दिलीप कुशवाह की रिपोर्ट

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...