सागर नर्सेस एसोसिएशन मध्य प्रदेश 11720 के प्रांतीय आवाह पर 12 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला चिकित्सालय एवं बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज एवं जिला की सत प्रतिशत नर्सेस स्टाफ ने दिनांक 28/6/ 2021 को सामूहिक अवकाश को लेकर आंदोलन को सफल बनाया श्रीमती किरण तिवारी जिला अध्यक्ष ने बताया कि हमारी नर्सेस स्टाफ ने कहा कि दबेंगे नहीं झुकेंगे नहीं आगे बढ़ेंगे हम लोगो.के धैर्य सहनशीलता को शासन ने कमजोरी समझ लिया है अब हम अपने अधिकारियों हितों की रक्षा के लिए सजग और जागरूक हैं हमारे साथियों की एक ही आवाज है मांगे पूरी हो या 30/6/21 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाना है।। राजीव गुप्ता गीता शर्मा कार्यकारी अध्यक्ष ने कल की सम्मानित सा ज्ञापन सौंपने पर भी 1. उच्च स्तरीय वेतनमान 2.पुरानी पेंशन योजना 3. नर्सिंग स्टाफ के शहीद हुए परिजन को अनुकंपा नियुक्ति ,4. कोविड-19 में नर्सेस को सम्मानित कर दो और अग्रिम वेतन वृद्धि 5. भर्ती नियमों में संशोधन करने 6. उच्चशिक्षा हेतु आयुबंदन हटाने 7. कोराना काल में नियुक्त अस्थाई कर्मचारियों को विस्थापित करने 8. समान कार्य का समान वेतनमान देने 9. पदोअसि शुरू करने10. नर्सेस का नाम परिवर्तित करने मेल नर्स की भर्ती करने 11. स्वशासी संस्था में पास्थ नर्सेस 7 वेतनमान का लाभ 2016 से दिए जाने 12. प्रशिक्षणार्थी छात्राओं को ₹18000 स्टाफ कॉर्नर दिए जाने की मांग को कीट राजा शासन आज तक पूरा नहीं किया। रेखा मिश्रा महामंत्री हमारी मांगों को जायज ठहराते हुए सामाजिक संस्थाओं ने भी समर्थन देकर शासन को पत्र लिखा है जिसमें प्रमुख हैं एकसा समिति सागर. सिक्ख कुसुमदाय जैन बिलिन समिति सागर ट्रक ट्रांसपोर्ट मालिक एसो० सागर...।।।।।।।
चाणक्य न्यूज़ इंडिया जिला ब्यूरो हेड सागर से रामगोपाल कुशवाहा की स्पेशल रिपोर्ट
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें