सिरोही शिवगंज विधायक संयम लोढ़ा एवं उनकी पत्नी दीपा लोढ़ा के नाम पर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कदम बढ़ाते हुए उनके पुत्र शिवी ने संयम दीपा वेलफेयर फाउंडेशन की की स्थापना स्थापना कर शिवगंज एवं सिरोही शहर में वर्षा रोपण का लिया प्रण पर्यावरण को बढ़ावा देने संयम सेवा कार्य के तहत शिवगंज के पुलिस थाने से लगते हुए करीब 3 किलोमीटर तक वर्षा रोपण का लिया निणँय पुराने एनएच पर सड़क के दोनों और जन कांगड़ा के पेड़ का किया वृक्षारोपण जो ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में देते हुए उस पर आकर्षित फूल भी लगते हैं जो हर एक का ध्यान अपनी और आकर्षित कर लेते हैं यह पेड़ मात्र 3 वर्ष में एक वृक्ष का रूप ले लेता है विश्व पर्यावरण को बढ़ावा देने के प्रयास के तहत फाउंडेशन के संस्थापक शिवी संयम ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण एवं बढ़ावा देने के उद्देश्य से सिरोही व शिवगंज में करीब 1300 पेड़ सर्वप्रथम लगाए जाएंगे जिसकी देखरेख एवं सार संभाल यह फाउंडेशन करेगा उसके पश्चात जिलेवार यह अभियान की शुरुआत भी की जाएगी आज इस मौके पर पालिका के अधिशासी अधिकारी नीलकमल सिंह राणावत स्वास्थ्य निरीक्षक विरेंद्र प्रताप सिंह पार्षद प्रकाश मीणा समाजसेवी मोहन मीणा भंवर मीणा सहित शहरवासी भी वर्षा रोपण के मौके पर अंबेडकर भवन के बाहर उपस्थित थे
सिरोही ब्यूरो हेड किशोर आर्य की रिपोर्ट
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें