\
जोधपुर :-पंचवटी कोलोनी पार्क शिव मंदिर मे वार्ड नः63 के कोरोना योद्धा निगम वार्ड प्रभारी एवं कर्मचारियों, बी एल ओ,नर्सिग कर्मियों पर्यावरण प्रेमियों व भामाशाहो का सम्मान माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया गया ।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दक्षिण महापौर वनिता सेठ ,पार्षद अलका पंवार, रातानाडा मंडल अध्यक्ष माधो सिंह परिहार, वरिष्ठ नेता लक्ष्मण सिंह भाटी, युवा नेता दलपत सिंह परिहार,सुरेन्द्र सिंह चौधरी, दिलीप शर्मा जी,आनन्द सिंह चौहान, देवी सिंह भाटी ,बाबु सिंह चौहान, विक्रम सिंह परिहार, महैन्द चौधरी, केलाश मंगल , मोहन गुर्जर, अनिल चौधरी, ललित सेनी, रमेश गौड, प्रियांसु सोलंकी, महिला मंडल की पुर्णिमा सिघंवी,उषा जी गौड़ , संतोष कंवर , ममता परिहार,मंजु , मधुर परिहार, सायरा बाई , ने भाग लिया। पार्क मे वृक्षारोपण पर्यावरण प्रेमी एडवोकेट विजय शर्मा प्रदीप शर्मा के सहयोग से वृक्ष लगाये , आयुवेदिक काढ़ा न्यूरोथेरेपिस्ट संतु सिंह मेडतीया के सहयोग से पिलाया गया
उत्कर्ष क्लासेज संस्थान की ओर से दी गई ठंडे पानी की बोतल भी दी गई।पार्षद अलका पंवार ने मास्क व गिफ्ट आईटम महापोर वनिता सेठ ने सभी को वितरित किये। नगर निगम सीएसआई विमल धारू , इंस्पेक्टर घनश्याम पंडित ने अपनी टीम के सहयोग से पूरे पार्क मे सफाई करवा कर कचरा हटवाया और सम्पूर्ण क्षेत्र में हाइपोक्लोराइड का छिटकाव करवाया गया । न्युरोथैरेपिस्ट संतु सिंह मेड़तीया, पर्यावरण प्रेमी एडवोकेट विजय
शर्मा ,हरी सिंह पंवार द्वारा यह कार्यक्रम कोरोना गाईडलाइन अनुसार आयोजित किया गया सभी का आभार व्यक्त कर धन्यवाद दिया।
रिपोर्टर >दीपक सिंह निर्वाण
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें