अजमेर // राहुल गांघी जन्मदिन कांग्रेस जनों ने मनाया

 अजमेर के कांग्रेस जनों ने जिला कांग्रेस कमेटी, अल्पसंख्यक विभाग, अजमेर के  अली अकबर घोसी सानिध्य में ने होटल सम्मन पैलेस के सामने, कमला बावड़ी रोड , अजमेर पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान उपाध्यक्ष प्रताप सिंह यादव के नेतृत्व में कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए एक संक्षिप्त समारोह मैं, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष व सांसद श्री राहुल गांधी का जन्मदिन केक काटकर व गरीब असहाय मजदूरों को सुखी खाद्य सामग्री के 101किट व मास्क बांटकर मनाया गया ।


       इस अवसर पर बोलते हुए प्रताप सिंह यादव ने कहा की श्री राहुल गांधी भविष्य की दूरगामी सोच को लेकर चलते हैं उन्होंने 1 फरवरी 2020 को ही श्री नरेंद्र मोदी से कहा था कि विदेशों में कोरोना फैल रहा है इसलिए विदेशी उड़ानों को रोक दिया जाए । लेकिन नरेंद्र मोदी जी ने उनकी बात नहीं मानी उल्टे नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम करके कोरोना को न्योता दिया । इसी प्रकार राहुल गांधी ने कहा था पूरे देश की जनता चाहे वह किसी भी उम्र के हो उन्हें केंद्र की ओर से भारत की चली आ रही परंपराओं की पालना करते हुए निशुल्क वैक्सीन के टीके लगवाए जाएं ,लेकिन नरेंद्र मोदी जी ने उसकी बात नहीं मानी आखिर जब सुप्रीम कोर्ट के निर्देश मिले तो मजबूरी में उन्होंने वैक्सिंग फ्री की । इस अवसर पर श्री राहुल गांधी के उज्जवल भविष्य वह दीर्घायु की कामना की गई इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अल्पसंख्यक विभाग के श्री अली अकबर घोसी ने की ।

           इस अवसर पर अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी कि निवर्तमान सचिव एवं पूर्व पार्षद श्रीमती तारा देवी यादव ,सचिव सुरेश कुमार लद्दड, पायलट बिग्रेड के प्रदेश अध्यक्ष धर्माराम गुर्जर, अजमेर शहर जिला अनुसूचित जाति विभाग के उपाध्यक्ष सौरभ यादव, अजमेर शहर जिला महिला कांग्रेस की निवर्तमान उपाध्यक्ष मीनाक्षी यादव,  पायलट बिग्रेड के मोहसिन रंगरेज, अफजल बैग ,बदरुद्दीन कुरैशी, प्रभु गुर्जर, राहुल प्रियंका गांधी सेना के अध्यक्ष पीयूष सुराणा, पूर्व अध्यक्ष बालकिशन यादव, शोएब अख्तर, योगेश जाटोलिया ,शेख लतीफ, हिमायू खान आदि सहित 101 गरीब महिलाओं ने भाग लिया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...