कुशलगढ़  // बिजली विभाग के अधिकारियों को कहने के बावजूद भी 8 दिन से गांव में बिजली बंद ग्रामीण परेशान

कुशलगढ़ से 15 किलोमीटर दूर गोपालपुरा गांव के बहागी फला के ग्रामीण हलु पुत्र धूलिया ने बताया कि विगत 8 दिन से फले में बिजली बंद है जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है रात के अंधेरों में जाग जाग कर रात गुजारनी पड़ रही है उन्होंने बताया कि सहायक अभियंता से लगाकर सभी से बात की बात की किंतु उन्होंने सब ने आश्वासन दिया कि आज चालू हो जाएगी आज चालू हो जाएगी वही लाइनमैन मुकेश ग्रामीणों का फोन नहींउठाता है रात के अंधेरों में भय का वातावरण आ हुआ है ऐसी स्थिति में कोई हादसा हो सकता है तो जवाबदार बिजली विभाग रहेगा इस संदर्भ में ग्रामीणों ने एक पत्र जिला कलेक्टर को भेज कर अवगत कराया कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण हादसा हो सकता है अधिकारियों को भी विगत 8 दिन से इस संदर्भ में बातचीत की किंतु सिर्फ आश्वासन दिया गए



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...