जोधपुर //कचहरी के डीजी पार्किंग पार्क मे पायल सिसोदिया के जन्म दिवस के अवसर पर्यावरण हेतु वृक्ष लगाकर मनाया

नगर निगम के सीईओ रोहताश जी तोमर(उत्तर) के निर्देश पर नगर निगम के इंस्पेक्टर भगवान जी की सुपुत्री पायल सिसोदिया के जन्म दिवस व केनरा बैंक मे पि ओ  की पोस्ट पर चयन हो जाने की खुशी के अवसर पर  मोबाइल मेजिस्ट्रेट श्री श्याम सुंदर जी बिश्नोई नगर निगम के स्वास्थ अधिकारी चैन सिंह जी पंवार सीएसआई  लक्ष्मण जी राजस्थान हाईकोर्ट एसोशियेशन संघ के  अध्यक्ष एडवोकेट नाथू सिंह राठौर   एडवोकेट रतना राम एडवोकेट कवरी लाल बिश्नोई  एडवोकेट अनिल जी गौड़ (AAG) मनोज गेहलोत (राजकीय अधिवक्ता) संजू धानदिया पर्यावरण प्रेमी एडवोकेट विजय शर्मा(सचिव श्री रामेश्वर महादेव  पब्लिक ट्रस्ट , प्रदीप जी शर्मा शिव जी वर्मा पूनम चंद सतीश अविनाश कमला संतोष मनीषा लक्ष्मी   के सानिध्य व सहयोग से  परिसर मे पवित्र व छायादार  21 वृक्ष   विधिवत पूजा अर्चना फूल माला गुड़ चढ़ा कर लगाये गये  व सभी ने पायल को जन्म दिवस की बधाई व शुभ कामनाएं दी 


एडवोकेट विजय शर्मा ने कारीक्रम मे पधारे हुए सभी अतिथियों पर्यावरण प्रेमियों  नगर निगम ट्रैफ़िक पुलिस स्टाफ पीडब्लूडी सिनियर सिटीजन ग्रुप   टीम व बागवान  का आभार प्रकट कर सभी को माखनिया  लस्सी पिला कर बधाई  देकर धन्यवाद  प्रेषित किया               






रिपोर्टर/  धीरेंद्र भाटी /जोधपुर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...