रिपोर्ट : अरुणेंद्र प्रताप सिंह ब्यूरो हेड बहराइच
बहराइच कोरोना महामारी के चलते लगे लाक डाउन से आज जिला प्रशासन से मिली छूट रेडी ठेलिया पान के खोखे वाले दुकानदारो की जिंदगी पटरी पर लौट आई एक तरफ छोटे दुकानदार जो फुटपाथ पर अपना रोजगार करके जीवन यापन करते थे उनके चेहरे पर खुशी की लहर देखने को मिली वहीं अन्य दुकानदारों ने भी राहत की सांस ली।इस बार लॉकडाउन लगने के कारण मध्यम वर्ग के लोगों पर काफी प्रभाव डाला तो वही रोजमर्रा की जिंदगी जीने वाले गजाधरपुर निवासी ,मोती,दुखरन,मकसूद,कुवारे, शिवपाल, वजिरगंज निवासी यूनिस,याकूब,बरकत,आदि छोटे रोजगार करने वाले लोगों पर काफी प्रभाव पड़ा था उन्होंने बताया सरकार द्वारा दी गई कर्फ्यू में छूट के कारण आज हम सबके चेहरे पर खुशी छा गई एक एक पैसे की तरस से निजात मिलेगी।वही आस पास के बाजारों में रौनक नजर आने लगी। थानाध्यक्ष फखरपुर श्यामदेव चौधरी ने लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को किया जागरूक अनावश्यक भीड़ ना लगाएं सोशल डिस्टेंसिंग ध्यान में रखते हुए दुकानदार अपनी दुकान के आगे 2 गज की गोला बनाकर रखें जो भी व्यक्ति मार्क्स लगा कर आए उसी को सामान दे होटलों पर बैठकर चाय ना पिलाएं मास्क का प्रयोग करें खाने पीने की चीजें पार्सल करके दें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें