जतारा//ग्राम पंचायत बछौडा में करवाया जा रहा घटिया एवं गुणवत्ता हीन नाली का कार्य

   पंचायत जतारा की ग्राम पंचायत छुड़ाने अभी वर्तमान में जो सड़क के किनारे नाली निर्माण का कार्य चल रहा है उसकी शिकायत लगभग दो दर्जन ग्रामीणों के द्वारा शिकायत की गई है कि यह नाली निर्माण का कार्य बहुत ही घटिया एवं एकदम गुणवत्ता हीन शरिया युक्त बालू एवं बहुत ही गम सीमेंट की मात्रा मिलाई जाकर उक्त निर्माण कार्य करवाया जा रहा है यह निर्माण कार्य शायद ही है इसी साल की बरसात झेल पाए इसके अलावा ग्रामीणों ने यह भी शिकायत की है की यह खुली नाली जानवरों एवं बच्चों बुजुर्गों के लिए कभी भी प्राणघातक सिद्ध हो सकती है इसलिए इस नाली को निर्माण कार्य को जो है वह अच्छा ही है क्योंकि गांव के लंबरदार के द्वारा निर्मित करवाई जा रही है इसलिए लोग डर के कारण खुल कर बोल भी नहीं पा रहे हैं की कल से हम लोगों को गांव में रहना है ऐसा लोगों के द्वारा कहा गया इसमें सभी अधिकारी कर्मचारी की मिलीभगत से इतना घटिया युद्ध एवं गुणवत्ता हिंद कार्य करवाया जाना सचिव सरपंच एवं उपयंत्री मुख्य रूप से इस और अगर ध्यान देते तो शायद ही इस प्रकार का काम न करवाया जाता इस पंचायत में इसके अलावा भी जो भी सीसी निर्माण वगैरा करवाए गए हैं वह भी अत्यंत गुणवत्ता ही घटिया किस्म के करवाए गए हैं लेकिन बेचारे गांव के लोग दबे पांव इन सब चीजों को सहन करने को मजबूर हैं बोलने में मजबूर हैं शासन प्रशासन से अपील की है कि ऐसे लापरवाह कर्मचारियों पर शिकंजा कसा जाए तो ज्यादा बेहतर होगा        




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...