जोधपुर
साईबर ठगी के कुल 25000/- रुपये की राशि ट्रैस आउट
लगाकर
आम
तथा
का
जानकार
बनकर
वर्तमान मे आम नागरिको के
साथ ऑनलाईन साईबर फ्रॉड
की घटनाएं दिनों दिन बढती जा रही हैं। इस सम्बध श्रीमान जोश मोहन
पुलिस आयुक्त जोधपुर के निर्देशानुसार श्रीमान पुलिस उपायुक्त
जोधपुर पूर्व के निर्देशन मे बढ रहे साईबर क्राईम पर अंकुश
जनता को राहत पहुंचाने हेतु ऐसी रिपोर्ट प्राप्त
होने पर तुरन्त संज्ञान लिया जाकर त्वरित कार्यवाही करे।
साईबर प्लेटफार्म की त्वरित सुविधा 155260 व साईबर पोर्टल पर
तुरन्त रिपोर्ट करने के निर्देश दिये गये।
दिनांक 06.06.2021 को परिवादीया श्रीमती शोभा सोनी पत्नी स्व. श्री
सुरेश सोनी जाति सोनी निवासी बासनी तम्बोलिया थाना मण्डोर जोधपुर
ने एक लिखित रिपोर्ट पेश की कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने प्रार्थीया के पति
उधार रुपये चुकाने की बात
कहकर गुगल
पे एप्लीकेशन से कुल 40000/- रुपये निकाल कर प्रार्थीया के साथ ठगी
कर ली गई। जिस पर सुरेशकुमार सोनी नि0पु0 थानाधिकारी म डोर
जोधपुर ने मनीष कुमार कानि 2727 व दिनेश पटेल कानि 728 की
टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए ऑनलाईन प्लेटफोर्म पर सम्पर्क
कर साईबर फॅॉड की गई राशि में से कुल 25000/- रू होल्ड करवाये
गये। जो राशि प्रार्थिया को पुनः लोटाने की कार्यवाही की जा
रही है।
रिपोर्ट
प्रकरण संख्या 231 / 2021
व 66डी आईटी एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान किया जा
रहा है।
आमजन से अपील की जाती है कि किसी प्रकार की ठगी का शिकार होने पर
अविलम्ब 155260 पर कॉल करके या ऑनलाईन साईबर पोर्टल पर या नजदिकी
पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करावे ।
उक्त
पर
धारा
420
भादस
(सुरेशकुमार सोनी नि.पु.)
थानाधिकारी
पुलिस थाना मण्डोर,
जिला जोधपुर पूर्व। रिपोर्टर धीरेंद्र भाटी जोधपुर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें