वाराणसी // गंगा के अस्तित्व को बचाने की मांग को लेकर साझा संस्कृति मंच से पहुंचे डीएम कार्यालय


वाराणसी में इन दिनों गंगा नदी में हरे शैवाल भारी मात्रा में पाए जा रहे हैं जिसकी जांच भी जिलाधिकारी के द्वारा करवाई जा रही है इसी क्रम में हम आपको बता दें कि वाराणसी में गंगा नदी में रेत में खनन और नदी के धार साथ ही अन्य मुद्दों को लेकर के साझा संस्कृति मंच की टीम जिला अधिकारी कार्यालय पहुंची और उन्होंने कहा गंगा नदी में जो छेड़छाड़ हो रही है उसकी असली अस्तित्व को हटा कर उसे दूसरा रूप देने की कोशिश किया जा रहा है वह गलत है इन सब कार्यों से उस में रहने वाले जीव जंतुओं को काफी प्रभाव पड़ रहा है साझा संस्कृति मंच ने मांग की है कि गंगा नदी के लिए जो भी परियोजना लाई गई हैं वह सबके सामने लाया जाए क्योंकि जिस तरीके का गुप्त कार्य गंगा नदी में हो रहा है उसके गंगा नदी का अस्तित्व खतरे में है  





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...