जोधपुर //राज्य सरकार द्वारा हर अस्पताल में ऑक्सीजन कैंसेटेटर उपलब्ध

दीपक सिंह निर्वाण //

राज्य सरकार द्वारा हर अस्पताल में ऑक्सीजन कैंसेटेटर उपलब्ध हो उसी को लेकर आज राजकीय ह्यसन जिला अस्पताल महिला बाग में 5 मशीनों को भेंट किया इस मौके पर शहर विधायक मनीषा पंवार ने बताया कि राज्य सरकार की योजना के अनुरूप हर व्यक्ति को उचित चिकित्सा मिले उसी को लेकर यह मशीनें भेंट की इस मौके पर महापौर कुंती परिहार ,उपमहापौर अब्दुल करीम जोनी सहित कई पार्षद व गणमान्य लोग उपस्थित थे  





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...