जोधपुर । एक तरफ पुलिस प्रशासन लॉक डाउन की पूरी पालना के लिए शहर के हर चौकी थानो के पास बैरिकेट लगा

 जोधपुर । एक तरफ पुलिस प्रशासन लॉक डाउन की पूरी पालना के लिए शहर के हर चौकी थानो के पास बैरिकेट लगा कर आने जाने वालो को रोक रहे हैं जिनके पास नियमों के तहत पास या कार्ड होने पर जाने दिया जाता व साथ में यातायात नियमों के तहत वाहन चालक व पीछे बैठे सवार के भी हेलमेट पहना होना चाहिए मगर आज नजारा और ही कुछ देखने को मिला उदयमंदिर थाने के बहार जहा पुलिसकर्मियो द्वारा लोगो को रोका जा रहा था और यातायात व कोरोना गाइड लाईन के नियमों को नहीं मानने वालो के चालान बनाये जा रहे थे मगर दो शख्स जिनके दोनो के हेलमेट नहीं होने के बावजूद भी उनके कुछ कहने पर बिना हेलमेट के चालान नही काट कर  जाने दिया यह पुरा हमारे रिपोर्टर के आँखों देखा नजारा था। 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...