जोधपुर//पुलिस ने आज कोरोना गाइडलाइंन लाइन कि पालना करते एमवी एक्ट मे भी चालान किए

 जोधपुर मैं मॉडिफाइड लॉकडाउन के दौरान मंडोर थाना क्षेत्र  माता का थान नाका गोकुल जी प्याऊ नाका पुलिस ने आज कोरोना गाइडलाइंन लाइन कि पालना करते एमवी एक्ट मे भी चालान किए चेकिंग पॉइंट मैं चेकिंग के दौरान कई लोग बिना हेलमेट के वाहन चलाते हुए पाए गए वह कई लोग बिना मास्क के पाए गए पुलिस प्रशासन द्वारा 20 से अधिक चालान बनाए गए माता थान नाका पर एएसआई परसा राम व होमगार्ड के जवान के साथ महिला पुलिस भी मौजूद थे गोकुल कि प्याऊ नाका पर एएस आई हनुमान राम पूरण सिह रवींद्र सिंह होमगार्ड सावताराम ने भी कोरोना गाइडलाइंस व एमवी एक्ट मे 15 चालान किए रिपोर्टर धीरेन्द्र भाटी


जोधपुर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...