सिरोही, //दिव्यांगों और जरूरतमंदों के लिए प्रदेश भर में सक्रिय रूप से राहत देख कर सहयोग

किशोर आर्य  //

 सिरोही, //दिव्यांगों और जरूरतमंदों के लिए प्रदेश भर में सक्रिय रूप से राहत देख कर सहयोग करने वाले  दिव्यांग सेवा संस्थान के संस्थापक झालाराम देवासी ने सादगी और समर्पित भाव सेआज अपना जन्मदिन, मनाया  दिनभर रहा सोशल मीडिया पर बधाईयों का तांता, कोरोना संक्रमण काल में आर्थिक मंदी का शिकार हुए निराश्रित दिव्यांगों एवं जरूरतमंदों को बड़ी मात्रा में वितरण किया सूखा राशन किट और भोजन पैकेट ,इस मौके पर देवासी ने पर्यावरण संरक्षण के लिए समाजसेवी ओम प्रकाश के सानिध्य में एक व्यक्ति ''एक पौधा मिशन'' के तहत ग्राम पंचायत जोयला मुक्तिधाम में पौधारोपण एवं पक्षियों के लिए परिंदे लगाएं, गोवंश को हरा चारा खिलाया एवं हनुमान जी मंदिर भूरिया बाबा पुराडा में कोराना मुक्ति और विश्व कल्याण के लिए शुक्ष्म यज्ञ किया,   गुरुदेव महंत भगवान गिरी महाराज निंबाड़ाकला, राजकुमार सुथार, संजय रावल, हरीश राठौड़, ग्राम पंचायत जोयला सरपंच प्रतिनिधि मंसाराम  मीठा राम देवासी जगदीश देवासी राजेश कुमार मालवीय भरत कुमावत रमेश कुमावत प्रवीण कुमावत आदि लोगों ने सहभागिता निभाई, देवासी ने सहयोग के लिए सबका जताया आभार      



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...