हाथरस के थाना सादाबाद क्षेत्र में धड़ल्ले से चल रहा है अवैध मिट्टी का खनन नहीं कर रही है पुलिस कार्रवाई


हाथरस के थाना सादाबाद क्षेत्र में प्रशासन की अनदेखी के चलते सादाबाद में धड़ल्ले से चल रहा है अवैध मिट्टी खनन 

 सादाबाद में अवैध मिट्टी खनन का काम धड़ल्ले से चल रहा है आसपास के देहात क्षेत्रो  में जेसीबी द्वारा धरती का सीना चीरा  जा रहा है 


लेकिन स्थानीय प्रशासन को इसकी भनक भी नहीं है हो भी तो कैसे कहा यह जाता है कि खनन माफियाओं की लंबी पहुंच के कारन प्रशासन इन पर हाथ डालने से घबड़ाता है यही वजह है 


कि खनन माफिया दिन और रात के समय लगातार मिट्टी का खनन कर रहे हैं लेकिन प्रशासन द्वारा  इनके खिलाफ कोई कार्यवाही अमल में लाई गई है मामला है सादाबाद के गांव   महावतपुर के पास  का जहां दर्जन भर  ट्रैक्टर और जेसीबी से अवैध मिट्टी का खनन किया जा रहा है लेकिन पल-पल की जन जन की खबर रखने वाले स्थानीय प्रशासन को खनन माफियाओं की भनक भी नहीं है   






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...