थाना सिकन्द्राराऊ क्षेत्र के ग्राम नगला विजन बम्बा के पास अज्ञात मोटरसाईकिल सवार 02 व्यक्तियों ने एक व्यक्ति रामखिलाड़ी यादव पुत्र अजब सिंह यादव निवासी कमालपुर थाना सिकन्द्राराऊ हाथरस को गोली मार दी है । जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी है ।ग्रामीणों ने 1 घंटे से अधिक समय जाम लगा दिया । सूचना पर तत्काल क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ एवं प्रभारी निरीक्षक सिकन्द्राराऊ द्वारा मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुँचकर पुलिस अधिकारियों द्वारा कार्यवाही का आश्वासन के साथ अपराधियों को ढूंढ कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देते हुए जाम खुलवाया।
घटना के बारे में जानकारी की गई । जानकारी करने पर ज्ञात हुआ है कि मृतक रामखिलाड़ी उपरोक्त ग्राम कमालपुर के पूर्व प्रधान रहे हैं। पुलिस द्वारा मृतक के शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी भिजवाया गया । घटना के शीघ्र अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित कर दी गयी है । परिजनो से लिखित तहरीर प्राप्त की जा रहीं हैं
पुलिस द्वारा अग्रिम आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । पुलिस बल मौके पर मौजूद है ,कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें