पयागपुर पुलिस द्वारा गश्त के दौरान की गई गिरफ्तारी
बहराइचl पयागपुर पुलिस द्वारा दहेज एक्ट मुक़दमे में वांछित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। पुलिस द्वारा अभियुक्तो की गिरफ्तारी गश्त के दौरान की गई । थाना अध्यक्ष पयागपुर ब्रजानंद सिंह ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दहेज मुकदमे से संबंधित अभियुक्त पिपरा पदारथ गांव के निकट घूम रहे हैं। वह कहीं बाहर जाने की फिराक में हैं। मुखबिर की सूचना पर अमल करते हुए उप निरीक्षक अरुण कुमार त्रिगुनायक, का रमेश यादव, वरुण तोमर व संतोष यादव ने मौके पर पहुंचकर अभियुक्तों को हिरासत में ले लिया । अभियुक्तों के विरुद्ध पयागपुर में मुअस 165/ 21 498 ए, 304बी व डीपी एक्ट में मामला पंजीकृत था। अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
अरुणेंद्र प्रताप सिंह ब्यूरो हेड बहराइच
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें