कानूनगोपुरा दक्षिणी का मामला
जिम्मेदारानो ने मूंदी आंखें
बहराइच शहर में नगर पालिका के जिम्मेदारानो की मिलीभगत से सड़क किनारे अवैध निर्माण का सिलसिला जारी है। जिन को अवैध निर्माण रोकने की जिम्मेदारी मिली है उन्होंने आंखें मूंद रखी है। चित्र में वायरल यह फोटो और वीडियो कानूनगो पूरा दक्षिणी का है। जहां दिवेदी मसाला उद्योग के बगल में सड़क पर अतिक्रमण किया जा रहा है। स्थानीय लोगों द्वारा इसकी शिकायत नगर पालिका से की गई पर अभी तक इस मामले में कोई भी कार्यवाही नहीं की गई। जिसके चलते निर्माण कार्य निर्बाध रूप से जारी है। मामले मे नगर पालिका के अधिशासी अभियंता से बात करने की कोशिश की गई तो उनके मोबाइल पर संपर्क नहीं हो सका।
अरुणेंद्र प्रताप सिंह ब्यूरो हेड बहराइच
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें