सिरोही जिले के पोसालिया कस्बे में नाले में गिरा नंदी गो भक्तों ने सुरक्षित बाहर निकालकर भेजा पीएफए पोसालिया गांव में सड़क किनारे बने नाले में देर रात 12 बजे नंदी गिर गया जहां स्थानीय ग्रामीणों व गौ सेवकों ने काफी प्रयास किए लेकिन नाले में फंस जाने के कारण नंदी को नहीं निकाल पाए ऐसे में वहां मौजूद युवाओं ने देर रात ओम श्री गजानंद सेवा मंडल अध्यक्ष मंगल कुमार मीणा को सुचना दी उन्होने घटनस्थल पर पहुंच कर टोल प्लाजा के मूलचंद खींची को घटना की जानकारी देते हुए क्रेन सहायता की से टोल प्रशासन ने तुरंत ही घटना स्थल पर क्रेन सहायता से नंदी को बचाने मै वहां मौजूद कार्यकर्ताओं की सहायता से रस्सी के सहारे कड़ी मशक्कत के बाद नंदी को सुरक्षित नाले से बाहर निकाला नाले में गिर जाने से उसके शरीर पर चोटे आई पैर फैक्चर होने से नंदी वहां मुख्य रास्ते पर पूरी रात पड़ा रहा पशु राहत वाहन एंबुलेंस के अभाव में कार्यकर्ताओं ने सवेरे एकत्रित होकर निजी वाहन से घायल नंदी को पीपल फॉर एनिमल सिरोही भेजा गया जहां उसका उपचार शुरू हुआ इस दौरान मनोहर मीणा,चेतन मीणा, राहुल दबामी, महेश मिणा, छगन रावल, गोविन्द मीणा, हरीश मीणा दिनेश कुमार पीएफए सचिव अमित सिंह देओल आदि मौजूद रहे ।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई
सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...
-
सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें