मुजफ्फरनगर //पंद्रह दिन से लापता था मृतक युवक, सुजडू के जंगल से कंकाल बरामद

मुजफ्फरनगर दोस्ती में गद्दारी की मिसाल मुज़फ्फरनगर में मिली है, जहां दो दोस्तो ने पैसे के लेनदेन को लेकर अपने ही साथी कपड़ा विक्रेता को मौत की नींद सुला दिया। जिसके बाद लाश को जमीन में खुद ही दफन भी कर दिया। बताते है कि दोनों आरोपियों ने उसे कपड़े के बकाया पैसे देने के नाम पर उसे बुलाया और जंगल मे ले जाकर वहशियाना तरीके से मौत के घाट उतार दिया था। 11 जून को ही कत्ल कर दिया गया था। मगर अब दो लोग गिरफ्तार हुए तो लाश बरामद हुई। शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला किदवई नगर से लापता चल रहे कपड़ा कारोबारी युवक चांद की एक पखवाड़े पूर्व ही हत्या कर दी गई थी । परिवार के लोग लगातार कोशिश करते रहे लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। अब शक के आधार पर पुलिस ने उसके ही एक नजदीकी साथी को हिरासत में लेकर पूछताछ की,तो पूरा मामला खुल गय। हत्यारोपी के बताए गए स्थान पर युवक की लाश मिली। शव कंकाल बन चुका था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हत्या की वजह मुखबिरी व स्मैक के लिए पैसे का विवाद बताया गया है। बताया जाता है कि कोतवाली क्षेत्र के नबी करीम मस्जिद के निकट किदवई नगर में रहने वाला चांद पुत्र नूरहसन 15 दिन पहले लापता हो गया था। तब बताया गया था कि चांद  तालाब की तरफ गया था,लेकिन उसका कोई अता-पता नहीं लगा। पहले तो पुलिस तालाब के इर्द गिर्द ही तलाश करती रही । परिवार के लोगो ने  उसके दो साथियों पर हत्या का शक जताया। आसिफ व खन्ना नाम के दो युवको को दस दिन पहले पुलिस ने बुलाकर पूछताछ की  तो उसने पुलिस को गुमराह कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने उसे छोड़ दिया था। मगर अब  पुख्ता सबूत मिला तो पुलिस ने आसिफ से सख्ती के साथ पूछताछ की। तो वह खुल गया। आसिफ ने कहा कि चांद मुखबिरी करता था इसलिए उसे मारना पड़ गया। जिसके बाद सुजडू स्थित एक डेयरी के पीछे से चांद का शव बरामद करा दिया। शव मिलने के बाद मृतक चांद के  परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने इस मामले में सूजडू निवासी आसिफ व खन्ना को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी रखी है। शक  है कि इस हत्याकांड में और भी लोग शामिल हो सकते है। चाँद के भाई शौकीन ने बताया कि उनका भाई अविवाहित था और आसिफ व खन्ना पर बहुत विश्वास करता था, किसी को भी विश्वास नही हुआ कि दोस्त ही ऐसा कर सकते है। जब कातिलो ने जमीन से उसके भाई की लाश का कंकाल बरामद कराया तो पता चला कि दोस्त ही कातिल निकले वही सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह ने बताया कि पैसे के लेनदेन का मामला था जिसमे हत्यारोपियो को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है ओर सभी बिंदुओं पर जांच जारी है



पवन अग्रवाल

सवांददाता

मुजफ्फरनगर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...