आपको बता दें पूरा मामला शहर मुख्यालय के पुलिस अधीक्षक कार्यालय बांदा का है आज ग्रामीण किसान मातादीन पुत्र स्वर्गीय श्री बुधवा निवासी कबरई थाना कोतवाली देहात जिला बांदा का गरीब कृषक व्यक्ति है भूमि गाटा संख्या 126 रकबा 6 बीघा मौजा करब ई में स्थित है जिसमें कृषि कार्य कर परिवार का पालन पोषण करता है लगभग 8 दिन पहले जब प्रार्थी घर पर नहीं था तो बत्तन अली पुत्र राहुल व मुजफ्फर अली पुत्र नब्बू वाली निवासी गढ़ ग्राम करवाई तहसील जिला बांदा की प्रार्थी की भूमि हड़पने की नीयत से ट्रैक्टर से खेतों की मेड़ को जोड़कर अपने मे मिला लिया
पत्नी ताराबाई द्वारा उपरोक्त कृत्य किए जाने की देने पर उसके दोनों लोगों के प्रार्थना को बुरी बुरी गालियां दी तथा जान से मारने की धमकी देकर तुम्हें जहां शिकायत करना हो करो हम जबरिया तुम्हारी जमीन में कब्जा करें ज्यादा शिकायत करोगी तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे हमारे परिवार की सुरक्षा की जाये.
चाणक्य न्यूज़ इंडिया से नंदूराम चतुर्वेदी
बाँदा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें