ब्यावर बसीटा समाज के लोगों ने सभापति नरेश कनौजिया के समर्थन में दिया ज्ञापन

अजमेर हीरालाल नील





रिश्वत प्रकरण में ब्यावर के सभापति नरेश कनौजिया का नाम आने के कारण ब्यावर के बसैठा समाज के लोगों ने आज अज्ब अजमेर जिला कलेक्टर  को ज्ञापन दिया की महोदय निवेदन है कि शहर में कुछ दिन पूर्व हुए रिश्वत प्रकरण में कुछ लोगों की सनलिप्तता के चलते, शहर के सभापति एडवोकेट नरेश कुमार कनौजिया को बेवजह बदनाम किया जा रहा है । महोदय निवेदन है कि ए॰सी॰बी॰ की टीम द्वारा की गयी कार्यवाही में, परिवादी की शिकायत में तथा गिरफ़्तार आरोपियों के बयानो में कही भी किसी भी प्रकार से सभापति का ज़िक्र नही है तथा कही भी सभापति  की भूमिका नही पायी गयी है। श्रीमान जी क़ोरोना के प्रकोप में जहाँ चारों और भय और बीमारियों का माहौल है वही दूसरी और कुछ राजनीतिक दलो द्वारा षड्यन्त्रपूर्वक धरना, बेवजह बदनामी, सोशल मीडिया पर अनर्गल बयानबाज़ी शहर के सभापति के ख़िलाफ़ की जा रही है । प्रदेश में कांग्रेस सरकार है और सभापति भाजपा के है के बावजूद सभापति ने शहर के विकास में प्रदेश की सरकार के साथ वी॰सी॰ के माध्यम से, तक़रीबन 2 लाख से अधिक निशुल्क भोजन पैकेट वितरण जनता रसोई के माध्यम से, ग़रीब और निराश्रित लोगों को राशन सामग्री के माध्यम से, चिकित्सालय में आवश्यक मूलभूत सुविधाए प्रदान कर, युवा वैक्सिनेशन हेतु 6 माह का भत्ता प्रदान कर, इंदिरा रसोई के लिय सुलभता दिलाकर प्रदेश सरकार का कंधे से कन्धा मिलाकर साथ दिया है। महोदय सभापति भाजपा के सिम्बल पर निर्वाचित हुए है तथा उन्हें पक्ष केसदस्यों एवं अन्य सदस्यों द्वारा बहुमत प्राप्त है बावजूद इसके, उन्होंने आपदा के इस समय में पार्टीवाद को छोड़कर राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय में ऑक्सिजन प्लांट हेतु विधायक महोदय आग्रह कर एकमुश्त 51 लाख रुपए राशि की स्वीकृति दिलवाकर नगर परिषद का वित्तीय भार कम किया। इन सबके बावजूद भी इस प्रकार की छूटभैय्या राजनीतिक गतिविधीयो से ये छपास लोग सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर रहे है। जब सम्पूर्ण प्रदेश में माननीय मुख्यमंत्री ज़ी द्वारा वीकेंड लॉकडाउन का निर्देश है तो ये लोग किसकी शह पर धरना प्रदर्शन कर रहे है यह प्रश्न का विषय है। श्रीमन हमारा निवेदन है कि इस प्रकार के धरना प्रदर्शन से, मीडिया में अनर्गल बयानबाज़ी से, सोशल मीडिया की टिप्पणियो से सरकारी तंत्र पर बैठे उच्चअधिकारियों को भ्रमित कर जाँच को प्रभावित किया जा सकता है। हम सभी इस प्रकार के राजनीतिक कार्यक्रम की कठोर निंदा करते है व साथ ही सभापति पर अनर्गल बयानबाज़ी एवं बेवजह बदनाम करने वालों के ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्यवाही की चेतावनी देते है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...