बांदा // प्रार्थी की थाने में शिकायत दर्ज नहीं हुई तो पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार


पूरा मामला बांदा पुलिस अधीक्षक कार्यालय का हैं। जहां पर बाँदा नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गुलर नाका की रहने वाली सलीमा बेगम पत्नी स्वर्गीय अजमत अली ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया है। और बताया है कि मेरे दो लड़के हैं, जिसमें एक इशरत अली हुआ दूसरा मुशर्रफ अली जो दूसरा लड़का मुशर्रफ अली है वह मेरे साथ किराए पर रहता। और बड़ा बेटा इशरत अली मेरे मकान को हड़पना चाहता है, और गुंडों को बुलाकर आए दिन झगड़ा फसाद करवाता है, और मेरे घर में आकर मुझे और मेरे नाती और नातिन को भी मारता पीटता है। जिसकी शिकायत मैंने थाना चौकी पर किया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जिससे मैं परेशान होकर आज पुलिस अधीक्षक से शिकायत करने आई हूं, कि मेरे बड़े पुत्र का मुकदमा लिखकर गिरफ्तारी की जाए। क्योंकि आये दिन मुझे जान से मारने की धमकी देता है। और घर में गुंडों को बुलाता है।






चाणक्य न्यूज़ इंडिया से नंदूराम चतुर्वेदी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...