बहराइच // मनरेगा मजदूरों का कार्य करती जीसीबी मशीन मजदूर काम करने को मोहताज सम्बंधित विभाग की आंखें बंद

जिला बहराइच के ब्लाक जरवल के ग्राम पंचायत देवीदासपुर के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान द्वारा कराए जा मनरेगा के अंतर्गत कार्य में मनरेगा मजदूरों के बजाय जीसीबी मशीन से मछली पालन के तालाब खुदवाया जा रहा है और मनरेगा मजदूरों को काम नहीं मिल पा रहा है जिससे की उनके परिवार का खर्च एवं पालन पोषण हो सके जहां एक तरफ केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार कोविड 19 के चलते ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले श्रमिक/ मजदूरों की परेशानियों के बारे में विचार करके मनरेगा योजना के तहत उनको रोजी-रोटी के लिये काम काज देने के लिए अनेक योजनाएं चलातीं है तो वहीं ग्राम पंचायत प्रधान एवं सम्बंधित विभाग के अधिकारियों के लापरवाही से ग्रामीण क्षेत्रों के मजदूरों को काम नहीं मिल पा रहा है और उनकी परेशानियां यूं हीं बनीं हुई है 



arunendra pratap singh bahraich

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...