साल का पहला सूर्य ग्रहण पड़ने जा रहा है

हालांकि भारत में नहीं दिखाई देगा इस संबंध में ज्योतिषाचार्य पंडित नरेंद्र उपाध्याय ने बताया आज जे मास कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि

को वलयाकार सूर्य ग्रहण है. या ग्रहण उत्तरी अमेरिका के पूर्वी भाग उत्तरी एशिया और अटलांटिक महासागर में दिखाई देगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रह मंडल में होने वाली कोई भी छोटी बड़ी गतिविधियों का मानव जीवन पर सीधा असर डालती है.



 पंडित हरेंद्र उपाध्याय ने बताया आज शनि जयंती के अवसर पर 10 जून 2021 को पड़ने वाला यह ग्रहण ज्योतिष गणना के अनुसार बहुत ही अद्भुत संयोग बना रहा है. इस तरह का ग्रहण 148 साल बाद लग रहा है. अपने भारतवर्ष पर इसका असर दृश्य  है इसलिए इसका विशेष महत्व नहीं है. आज शनिदेव और वट सावित्री की पूजा लोग कर सकते हैं.


15 दिन के अंदर पड़ा दो ग्रहण शुभ संकेत नहीं

ज्योतिष आचार्य ने बताया 15 दिनों के अंदर दो ग्रहण पढ़ना विश्व के लिए ठीक नहीं है. ज्योतिष गणना के अनुसार इसे सही नहीं माना जाता है. 26 मई 2021 को और दूसरा ग्रहण आज 10 जून को पढ़ रहा है. 15 दिनों के अंदर दो ग्रहण पड़ने का शुभ संकेत नहीं है. इसमें लोगों को गले और श्वसन तंत्र संबंधी गड़बड़ियां हो सकती हैं. विचारों में मतभेद हो सकता है. हिदय से लोग ग्रसित हो सकते हैं.


इस प्रकार करें शनिदेव की आराधना


ज्योतिष आचार्य ने बताया आज शनि जयंती है संभव हो सके तो शनि देव के मंत्रों का जाप करें. पीपल वृक्ष के पास जाकर दीपक जलाएं. शनि मंदिर में जाकर शनि देव को सरसों का तेल और दीपक जलाएं. घर में भी शनि देव के मंत्र का जाप करें संभव हो सके तो हवन करें जिसमें शम्मी की लकड़ियों का प्रयोग करें. सामान्य लोगों के लिए इस मंत्र का करे जाप "ओम प्रां प्रिं प्रों सः शनिश्चराय नमः" सनी देव से अपने परिवार कुटुंब और देश के स्वस्थ रहने की कामना करें

 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...