सरकारी गल्ला बांटने में कोटेदार कर रहा घटतौली


ग्राम पंचायत पनगी कला विकास खंड नकहा जिला खीरी  के कोटेदार राम नरेश के द्वारा गल्ला बांटने में की जा रही धाँधली l आज ग्राम पंचायत पनगी कला के प्रधान नूर मोहम्मद ने जाकर मौके पर देखा तो बहुत गड़बड़ी मिली l इलेक्ट्रॉनिक कांटे पर जब 20 किलो का बांट रखा गया तो उसका वजन 21 किलो 235 ग्राम इलेक्ट्रॉनिक कांटा बता रहा है l जब 25 किलो बांट रखा गया तो उसका वजन 26 किलो 595 ग्राम दिखा रहा है यह तो मौजूदा हालत है इससे पहले लोगों की शिकायतें हैं l  कि 4 किलो 3 किलो 2 किलो हमको गल्ला कम मिलता है l जब कहीं दूसरी जगह जाकर तौलेते हैं l जब यह पूछा गया कि आप गल्ला कम क्यों देते हैं l तो नरेश कोटेदार के द्वारा जवाब दिया गया कि 2 किलो हमको सरकार के द्वारा गल्ला कम मिलता है l जिसकी वजह से हम गल्ला कम देते हैं  l ग्राम पंचायत पनगी कला के प्रधान नूर मोहम्मद के द्वारा नरेश कोटेदार को शुरुआत से ही सूचना दे दी गई थी l कि आप किसी को गल्ला कम ना दें l और यह भी बोला गया था कि अगर इलेक्ट्रॉनिक कांटा आपका गड़बड़ है तो आप इसे सही करवा लीजिए l कहने के बावजूद भी राम नरेश कोटेदार ने गंभीरता से बात नहीं ली l इसके बाद भी कोटेदार लगातार घटतौली कर रहा है





उत्तर प्रदेश विशेष संवाददाता सेहतून खान की रिपोर्ट

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...