छेड़छाड़ से आहत युवती ने खाया जहरीला प्रदार्थ
https://we.tl/t-7Ehx2kNkln
DATE : 09.06.2021
ANCHOR : उत्तर प्रदेश के जनपद मुज़फ्फरनगर के सिखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित एक गाँव में सोमवार को एक 15 वर्षीय किशोरी ने छेड़छाड़ से परेशान होकर जहरीला प्रदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने की कोशिस की, जिसके चलते आनन फ़ानन में पीड़िता के परिजनों ने युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ युवती का उपचार चल रहा है, पुलिस ने परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिये।
VO : दरअसल मामला सिखेड़ा थाना क्षेत्र के बिहारी गांव का है, जहाँ पीड़ित परिवार का आरोप है गाँव का ही रहने वाला एक युवक इब्ने अली पिछले कुछ दिनों से पीड़िता के साथ बार बार छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दे रहा था, पीड़ित परिवार ने जब इस बाबत आरोपी के परिजनों से शिकायत की तो उल्टा आरोपी के परिजनों ने पीड़िता और उसके परिजनों के साथ ही मारपीट कर दी थी, जिससे आहत होकर सोमवार को पीड़िता ने जहरीला प्रदार्थ खाकर आत्महत्या करने की कोशिस कि लेकिन वक़्त रहते पीड़िता को उपचार मिलने के कारण उसकी जान बचाई जा सकी, पीड़ित परिवार का अब साफ तौर पर कहना है, कि अगर जल्द ही आरोपी को गिरफ़्तार कर इस मामले में कार्यवाही नहीं कि गई, तो वह अपना मकान बेचकर गाँव से पलायन कर जायेगे। इस मामले में जहाँ पीड़िता के मामा ने जानकारी देते हुए बताया कि 4 जून को पड़ोस के ही एक युवक इब्ने अली ने उसकी भांजी के साथ छेड़छाड़ की थी, जिसकी शिकायत उन्होंने आरोपी युवक के चाचा से कि थी, जिसपर आरोपी के चाचा ने माफ़ी माँगते हुए अपने भतीजे को समझाने की बात कही थी, लेकिन अगले ही दिन सुबह सुबह एक बार फिर से आरोपी ने पीड़िता के साथ छेड़छाड़ करते हुए उसे खींचने का प्रयास किया, जिसपर पीड़िता के शोर मचाने से आरोपी वहाँ से चला गया आरोप है कि घर जाकर आरोपी युवक अपनी बहनो को लेकर पीड़िता के घर पहुँचा गया और उनके साथ मारपीट कि जिससे आहत होकर पीड़ित युवती ने जहरीला प्रदार्थ खा लिया जिसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। वही इस मामले में जहाँ आरोपी युवक अभी फ़रार चल रहा है, तो वही पुलिस ने भी तुरंत मामले को गंभीरता से लेते हुए इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक की गिरफ़्तारी के प्रयास शुरू कर दिए है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें