अलीगढ़ में जहरीली शराब कांड के बाद आज वाराणसी में कांग्रेसियों ने किया जबरदस्त धरना प्रदर्शन
*प्रदेश में जानलेवा जहरीली शराब से जा रही लोगो की जानों को लेकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर पूरे प्रदेश धरना प्रदर्शन के क्रम में आज दिनांक 9 जून के मैदागिन टाउनहाल में जिला/महानगर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में धरना प्रदर्शन का आयोजन हुआ
कार्यक्रम में मुख्य उपस्थिति पूर्व मंत्री श्री अजय राय व प्रदेश सचिव/प्रभारी महानगर कांग्रेस कमेटी इमरान खान की रही
वरिष्ट नेता पूर्व मंत्री श्री अजय राय ने कहा की शराब माफियाओ सत्ता का संरक्षण प्राप्त है,जहरीली शराब से हुई मौतों की एक के बाद एक घटनाएं माफिया और सरकार के गठजोड़ की भूमिका पर सवाल खड़े करती हैं।जहरीली शराब बनाने वालों और बेचने वालों के सिंडिकेट को सरकार का पूरी तरह तरह संरक्षण प्राप्त है।शराब माफिया के खिलाफ कभी ऐसी कार्रवाई नहीं होती जिससे उनके हौसले पस्त हो।जहरीली शराब से मौतों की एक घटना के बाद दूसरी घटना होने में देर नहीं लगती।इसका सीधा मतलब है कि शराब माफियाओं को सत्ता का साथ मिला हुआ है।कानूनी कार्रवाही करने का सिर्फ नाटक किया जाता है।इक्का-दुक्का लोगों पर कानूनी कार्रवाई करके कोरम पूरा किया जाता है इसके कारण ही जहरीली शराब के सौदागर बेखौफ होकर फिर से अपना काम करते हैं।अगर ऐसा नहीं है तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आबकारी विभाग के मंत्री से जवाब तलब क्यों नहीं करते।अलीगढ़ में पिछले दिनों जहरीली शराब पीने से 106 लोगों की मौत हुई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अब तक के कार्यकाल में पूरे प्रदेश में जहरीली शराब पीने से बड़ी संख्या में लोगों की जान जा चुकी है।जहरीली शराब से हुई मौतों की घटनाओं को रोकने में सरकार नाकाम रही है।यह सरकार हर मोर्चे पर विफल है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें