अवधेश भदोरिया //चंबल/चाणक्य न्यूज इंडिया
इस दुषप्रचार को भारतीय जैन मिलन ने बडी गंभीरता से लिया है। इसी तारतम्य मे केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशन में अनोप मंडल के द्वारा जैन धर्म एवं हमारे गुरुओं के लिये किये जा रहे दुष्प्रचार के विरोध की श्रंखला में क्षेत्र क्रं-2 की प्रत्येक शाखा द्धारा प्रधानमंत्री जी को ज्ञापन देने हेतु आहवान किया गया है।
आज गोरमी, मे शाखाओं द्धारा प्रशासन तसीलदार शिवदत्त कटारे जी को ज्ञापन दिया गया। जिसमे शाखाओं से पदाधिकारियों ने भाग लिया:----
अध्यक्ष वीर अजित जैन (बंटी) ,मंत्री वीर संजीव जैन वीर पांडे विजय जैन बल्लू, वीर अरविंद जैन वीर धर्मेंद्र जैन
जैन मिलन महिला गोरमी और महिला बाहुबली जैन मिलन भी उपस्थित रहे।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें