थाना किशनगंज क्षेत्र में लाखो की मिलीभगत से मोटी मलाई छानने का कार्य फिर हुआ शुरू


,,, गलत का विरोध कर कार्यवाही कराने वाले पत्रकारों, निगमकर्मियों ओर आवाज उठाने वालों पर प्रतिबंध है


किशनगंज थाना क्षेत्र की के आनंदम ग्रेट पास किसी छूट भैय्ये नेता द्वारा मिलीभगत कर स्वय के प्लाट पर अवैध खनन किया जा रहा है ,,, बता दे कि सम्भवतः प्रदेश में  एक साथ धड़ा धड़ अवैध बोरिंग गाड़ियां पकड़ाने का  किशनगंज थाना  के नाम ही है  जिस्में sdm के फ़र्जी साइन सील लगाकर अवैध बोरिंग कर वरिष्ठ अधिकारियों की छवि धूमिल करने ने के मामले भी इसी क्षेत्र के नाम है बावजूद इन सब के अब मोतरमा द्वारा इसकी मंजूरी बेधड़क दे दी गई है ,,,, जिसकी गाज़ फिर महू csp व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों जब प्रशासन अधिकारियों को फोन लगा कर बात करते हैं तो  अवैध बोरिंग का कारोबार कभी भी गिर सकती है जब थाने पर शिकायत की जाती है तो थाने वाले बोलते हैं कि हम यह हमारा काम नहीं है इसके अलावा जब  100डायल पर भी शिकायत करने पर कोई नहीं पूछता







कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...