बहराइच //लाकडाउन में घडल्ले से चल रहा मिलावट खोरी का काम


दरअसल यह पूरा मामला ग्राम पंचायत चिलवरिया का है जहां पर गनेश गुप्ता मिठाई के व्यापारी है जो मार्केट रेट से कई गुना कम दामों में मिठाई बेचते थे जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा श्री संजय कुमार शुक्ला मंडल हेड देवी पाटन मंडल चाणक्य न्यूज चैनल को फोन पर दिया गया जब श्री शुक्ला अपनी के साथ गये तो पता चला कि वहां मिलावट खोरी का काम बहुत दिनों से चल रहा है जिसमें कुछ तथाकथित पत्रकार के सह पर यह घन्धा खुब अच्छी तरह से फल फूल रहा है और पत्रकारों की सह होने की वजह से यहां पर इतना जल्दी कोई कार्रवाई भी नहीं करता है यह सब जानकारी मिलने के बाद श्रीं शुक्ला ने बहुत ही तत्परता दिखाते हुए सभी एविडेंस एकत्रित कर के जिला खाद्य अधिकारी महोदय के सामने प्रस्तुत किया और श्री मान जी द्वारा टीम गठित कर छापे मारी की कार्रवाई की गई जहां पर गनेश गुप्ता के दुकान पर जब टीम पहुंची तो टीम को देखते ही अन्दर से दरवाजा बंद कर दिया और काफी मशक्कत करने के बाद जब दरवाजा नहीं खुला तो मौजूद अघिकारी द्वारा थाने पर सूचना दी गई तब इलाकाई थाने से फोर्स आई दरवाजा खोलवाया तब वहां पर सेंपलिंग की कार्यवाही की गई जांच अधिकारी महोदय द्वारा बताया गया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी अब देखना यह है कि रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई कितना कारगर साबित होती है



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...