मुजफ्फरनगर// सिटी मजिस्ट्रेट ने फूड विभाग के साथ मिलकर मारा नकली खाद्य पदार्थों पर छापा

जनपद मुजफ्फरनगर की शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित गौशाला पश्चिमी मोहल्ले में दो प्रतिष्ठानो पर सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह ने फूड विभाग के अधिकारीयो को साथ लेकर नकली खाद्य पदार्थ बनाने की सूचना पर छापेमारी की वई फूड विभाग अधिकारी चमन लाल ने पनीर दूध रिफाइंड का सैंपल भरा वई दो जगहो पर छापामारी की गई आपको बता दें जनपद मुजफ्फरनगर के अंदर लगातार खाद्य पदार्थ नकली बनाने की सूचना मिली थी जिस पर सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह  द्वारा सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह व अभिहित अधिकारी चमनलाल ने मोहम्मद इमरान व गुलशेर के यहां से सेम्पलिंग की गई है सीटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि और भी नकली खाद्य पदार्थ बनाने वालों पर जल्दी ही बड़ी कार्रवाई होगी

पवन अग्रवाल//


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...