चाणक्य न्यूज इंडिया // झारखंड // से स्टेट हेड //
विजय प्रसाद तिवारी
एशिया महादेश के सिर मोहर कहे जाने वाले बोकारो इस्पात संयंत्र के कॉक ऑवेन 11 नंबर में बीते कल आकस्मिक गैस रिसाव हो गया इस गैस की चपेट में आने से दो ठेका मजदूरों का तत्काल मृत्यु हो गई. मालूम हो की कॉक-ऑवेन नंबर 11 में कार्य करने के दौरान यह घटना घटित हुई. कॉक-ऑवेन 11 नंबर में ठेका मजदूरों द्वारा कार्य करने के दौरान एक मजदूर को दम घुटन सा महसूस हुआ तो वह जल्दी से बाहर आ गया और लोगों को बताया कि अंदर कोई गैस रिसाव हो रहा है और दो मजदूर अंदर फंसे हुए हैं. लोगों ने तत्काल कोशिश किया मजदूरों को बाहर निकालने का जब संभव नहीं हो पाया तो सीएसएफ को खबर दिया गया और सीएसएफ जवानों ने मास्क लगाकर दोनों मजदूरों को बाहर निकाल चिकित्सा के लिए अस्पताल ले जाने लगे इसी दरमियान रास्ते में ही दोनों ठेका मजदूरों की तत्काल मृत्यु हो गई. मृत मजदूर सुमन विश्वास और बवन सरदार के आश्रितों को बीएसएल प्रबंधन स्थाई नौकरी व 15लाख रू. मुआवजा राशि देने की घोषणा की है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें