सागर // जन स्वास्थ्य रक्षकों द्वारा कलेक्टर महोदय को सौंपा गया

 जन स्वास्थ्य रक्षकों द्वारा कलेक्टर महोदय को सौंपा गया ज्ञापन प्रांतीय जन स्वास्थ रक्षक कल्याण संगठन जिला इकाई सागर जिला अध्यक्ष जीवन लाल सेन के द्वारा कोर कमेटी के साथ सागर कलेक्टर महोदय को जन स्वास्थ्य रक्षकों की नियुक्ति के लिए मांग पत्र सौंपा गया संगठन के संरक्षक माननीय अशोक सिंह बामोरा जी जिला पंचायत अध्यक्ष एवं मंत्री प्रतिनिधि खुरई ने  श्री कलेक्टर महोदय को बताया कि जन स्वास्थ रक्षक शासन की प्रथम कड़ी हैं इन लोगों को अति शीघ्र शासन की व्यवस्था से जोड़कर अति शीघ्र पदस्थ किया जाए कलेक्टर महोदय ने हमारे प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया की अति शीघ्र आप लोगों की बात मुख्यमंत्री महोदय से बात करके आप लोगों को पदस्थ किया जाएगा आप लोग  निश्चिंत रहें मैं जानता हूं जन स्वास्थ रक्षक स्वास्थ्य विभाग की प्रथम कड़ी है और आप लोगों ने ग्रामीण क्षेत्र में ग्रामीण जनों का काफी सहयोग किया है जिला कोर कमेटी की ओर से जिला उपाध्यक्ष श्री एमएस पांडे नितिन कटारे  जगदीश उपाध्याय संतोष जैन देवेंद्र राय मीडिया प्रभारी रामगोपाल कुशवाहा उत्साहित सभी लोग मीटिंग में उपस्थित थे....।।।।

 चाणक न्यूज़ इंडिया सागर से ब्यूरो हेड //रामगोपाल कुशवाहा //की रिपोर्ट  









कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...