चाणक्य न्यूज़ इंडिया // अवधेश भदोरिया
भिण्ड मालनपुर गोपाल किरण सामाजिक संस्था ने पर्यावरण सप्ताह कार्यक्रम के तहत मालनपुर थाना परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण का संदेश दिया संस्था के अध्यक्ष प्रकाश सिंह निमराजे, एवं संस्था की कार्यकर्ता राधा सैनी ने मालनपुर टीआई विनोद सिंह कुशवाह, श्वेता शर्मा एसआई, डीआर शर्मा एस आई, रणवीर सिकरवार एएसआई, जनार्दन सिंह तोमर ए एस आई ,रामप्रकाश भदोरिया एएसआई, मोहर सिंह एएसआई, समस्त थाना स्टाफ और क्षेत्र के समाजसेवी विष्णु दत्त शर्मा जी ने संस्था के कार्यकर्ताओं के साथ वृक्षारोपण किया वृक्षा रोपण कार्यक्रम के पश्चात संस्था के अध्यक्ष श्री निमराजे जी ने कहां की वृक्ष हमें पर्यावरण देते हैं सभी लोगों को अपने अपने घरों में भी वृक्ष लगाने चाहिए हमारे जीवन में वृक्षों का बहुत बड़ा महत्व है वृक्ष लगाने के साथ-साथ ही उनकी देखरेख भी करनी चाहिए उन्होंने कहा कि हमारी संस्था द्वारा पर्यावरण सप्ताह कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण करवाया जा रहा है
मानपुर क्षेत्र में संचालित जमुना ऑटो कंपनी ने संस्था को अपनी नर्सरी से कुछ पेड़ दान किए उन्होंने कंपनी का भी आभार व्यक्त किया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें