समाजसेवियों ने दिया ज्ञापन
पुलिस कप्तान से मिले समाजसेवीयो ने की दुष्कर्मी की गिरफ्तारी की मांग
इटावा। जनपद के चौबिया इलाके गाँव गोपालपुर मे आठ वर्षीय मासूम अबोध बालिका के साथ हुये रविवार को दुष्कर्म के बाद पीड़ित बालिका को न्याय दिलाने के लिये समाजसेवी जन आगे आये। शुक्रवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की प्रदेश अध्यक्ष शुभा चौहान के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन कचहरी में अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौपा गया जिसमें समाजसेवियो ने पीड़ित बालिका को अति शीघ्र न्याय दिलाने की मांग करते हुये बलात्कारी को पाक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तारी की मांग करते हुये फाँसी की सजा दिलाये जाने की मांग की गई। जिला सवर्ण समाज संगठन के अध्यक्ष आकाशदीप जैन बेटू महामंत्री आलोक दीक्षित के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.ब्रजेश कुमार सिंह के भेट कर उक्त घटना के शीघ्र निस्तारण की मांग की जिस पर पुलिस कप्तान ने आश्वासन देते हुये कहा अपराधी जल्द ही गिरफ्तार होगा। ज्ञापन देने वालो में ब्राह्मण समाज से बंटी बाजपेयी, रोहित चौधरी, सुनील तिवारी, भाजपा नेता अंशुल दुबे, जनसत्ता दल से रवि सिंह, पंकज चौहान, चित्रवंशी समाज से राम प्रकाश चित्रवंशी, हिन्दू युवा वाहिनी से के.के.सिंह, कुलदीप चौधरी आदि मौजूद रहे।
इटावा से Shariq Ansari
की रिपोर्ट
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें