कुशलगढ़ // क्षेत्र के विकास के लिए सदैव जनता के साथ खड़िया

 ललित गोलेछा //कुशलगढ़

क्षेत्रीय विधायक रमीला खड़िया ने बताया कि कुशलगढ़ क्षेत्र के विकास के लिए मैं सदैव जनता के साथ हूं बिना भेदभाव से क्षेत्र के विकास के लिए मैं सदैव हरदम साथ हूं उन्होंने बताया कि राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मैंने व्यक्तिगत रूप से मिलकर क्षेत्र के विकास के लिए करोड़ो की सौगात मांगी थी 3200 लाख काम की सुकृति वह प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है वह 2000 लाख के काम के टेंडर सार्वजनिक निर्माण विभाग विभाग ने आयोजित कर दिए हैं मैं राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त करती हूं मेरे पति हुरातिग खड़िया के सपने को साकार करने के लिए हमारे प्रेरणा स्त्रोत स्वर्गीयमहेश जोशी के आशीर्वाद से बिना भेदभाव एक ही लक्ष्य जनता की जनता की विकास का हाल ही में पीडब्ल्यूडी टेंडर आयोजित किया गया कुशलगढ़ क्षेत्र में सड़क निर्माण पुलिया के निर्माण के लिए 2000 लाखके इसमें

 कुशलगढ़ क्षेत्र जिसमें संपर्क सड़क पोटलिया पर पुलिया निर्माण 850 लाख संपर्क सड़क वसुनी से महुआ पाडला संपर्क सड़क पर पुल निर्माण 605 लाख की लागत से संपर्क सड़क टाडा वडाला से ऊकाला तक निर्माण जो आजादी के बाद पहली बार बन रही है हेतु 216 लाख कलिंजरा से वसूली सीमा तक सड़क निर्माण 138 लाख एवं मुंदड़ी हमीरपुरा से सूरजकुंड तक सड़क डामरीकरण 78 लाख के कार्य किए जाएंगे साथी आगामी टेंडर में कासारवाडी में छात्रावास के लिए 360 लाख सज्जनगढ़ वह छोटी सरवा में मॉडर्न हॉस्पिटल के लिए 600 लाख रूपया चनावाला पुलिया निर्माण के लिए 2500लाख रुपया स्वीकृत हुआ है कोरोना संक्रमण के कारण कोई परेशानी आई है किंतु कुशलगढ़ में बड़ा हॉस्पिटल निर्माण का निर्माण किया जाएगा उस का शिलान्यास राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...