इंदौर पालिया चौराहे स्थित प्रेसीजन रबर इं0 प्राइवेट लिमिटेड इंदौर अपने 20 से 25 साल पुराने 200 से अधिक मजदूरों को बिना सूचना दिए हैं

 इंदौर पालिया चौराहे स्थित       प्रेसीजन रबर  इं0 प्राइवेट लिमिटेड इंदौर अपने 20 से 25 साल पुराने 200 से अधिक मजदूरों को बिना सूचना दिए हैं नौकरी से निकाल दिया गया मजदूरों द्वारा बताया गया शनिवार को सभी ओवरटाइम करने के बाद घर गए रविवार अवकाश था सोमवार सुबह जब फैक्टरी पहुंचे कंपनी प्रबंधक द्वारा फैक्टरी के गेट पर नोटिस लगा दिया गया और सिक्योरिटी गार्ड द्वारा मजदूरों को फैक्ट्री में आने से मना कर दिया 200 परिवारों पर अब रोजी रोटी का संकट ऑन पड़ा है फैक्ट्री द्वारा निकालने का कोई ठोस कारण नहीं बताया जा रहा है मजदूरों का कहना है फैक्ट्री पर्याप्त मात्रा में आर्डर है फैक्ट्री मालिक पुराने मजदूरों को हटाकर.  कम पैसे पर नए मजदूर रखना चाहता है मजदूरी द्वारा फैक्ट्री प्रबंधक को 3 दिन का समय दिया है अगर फैक्ट्री द्वारा काम पर नहीं रखा गया तो मजदूर फैक्ट्री के सामने आत्मदाह करेंगे  मौके पर सांवेर विधानसभा मंडल अध्यक्ष सुमेर सिंह सोलंकी पहुंचे और फैक्ट्री प्रबंधन से बातचीत करी मजदूरों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया 










कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...