आननफानन के घर के सामने खोला था कार्यकर्ता ने आगनवाडी केन्द्र
अधिकारियों ने एक सप्ताह के अन्दर हरिजन बस्ती में केन्द्र स्थापित करने के दिये निर्देश
देवेन्द्रनगर - महिला एवं वाल विकास ग्रामीण पन्ना के अंतर्गत आंगनवाड़ी केन्द्र 13 की कार्यकर्ता उमा पाठक की अनिमितताओं को लेकर समाचार पत्रों
की सुर्खियों में रही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अपनी सुराल में रहकर केन्द्र का संचालन करने के मामले में समाचार पत्रों के माध्यम से खूब सुर्खियां बटोरी मामला जिले के महिला एवं बाल विकास विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के संज्ञान मैं लाया गया जिससे जिले के अधिकारियों ने उक्त खवर को संज्ञान में लेते हुये संबधित अधिकारियों को जांच के निर्देश दिये थे जिसमें आंगवाड़ी केंद्र 13 देवेन्द्रनगर का परियोजना अधिकारी अशोक विश्वकर्मा एवं पर्यवेक्षक करुणा अवस्थी जी ने निरीक्षण किया निरीक्षण में समाचार पत्रों की खबर सच सावित हुई
कई वर्षों से मुख्यालय छोड़ कर मनमाने तरीके से नौकरी करना विभाग के अधिकारियों को असत्य एवं गुमराह करने वाली जानकारी मुख्यालय के वाहर से देना मायके वाले परिजनों के घर में एवं जिम्मेदारी में केन्द्र का संचालन करती पाई गई । जिसको लेकर अधिकारियों ने कार्यकर्ता उमा पाठक एवं सहायिका जानकी विश्वकर्मा की उपस्थित में निरीक्षण किया कार्यकर्ता एवं वार्ड नं 13 के रहवासियों के समक्ष गवहन पंचनामा हस्त लिखित कथन लिये गये।
कार्यकर्ता उमा पाठक के द्वाराअपने दायित्वों के निर्वाहन ना करने पर जवाब देने को निर्देशित किया एवं वार्ड के हरिजन वस्ती में एक सप्ताह के अन्दर आंगनवाड़ी स्थपित करने के मौखिक निर्देश दिए है निर्देशो का निर्धारित समय सीमा में पालन ना करने पर कार्यकर्ता के विरुद्ध विभगीय कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाएगी।
चाणक्य न्यूज़ इंडिया पन्ना से सह संपादक जितेंद्र पांडे की रिपोर्ट
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें