जिला संवाददाता दिलीप कुशवाह की रिपोर्ट
विजयपुर- श्योपुर
विजयपुर कस्बे के बस स्टैंड पर शराब ठेके के सामने नसे की हालत में ड्राइवर ने अनियंत्रित कार को दुकान में घुसा दिया, दुकान में रखा सामान क्षतिग्रस्त हो गया , साथ ही दुकान पर बैठा मालिक घायल हो गया घायल दुकान मालिक युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र विजयपुर में भर्ती करवाया गया है गनीमत यह रही के दुकान पर ग्राहक ना होने से कोई बड़ी जनहानि होने से बच गई पुलिस ने घायल दुकान मालिक की रिपोर्ट पर से कार ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है घटना रविवार शाम 04 बजे विजयपुर बस स्टैंड शराब ठेके के सामने की है जहा पर किराना की दुकान में एक कार अनियंत्रित होकर घुस गई जिससे दुकान में लाखों रुपये का नुकसान हो गया है साथ ही दुकान मालिक को गंभीर चोट आई है मिली जानकारी के मुताबिक बताया है कि आबेश खान पुत्र श्री इशाक मोहम्मद निवासी बार्ड नंबर 11 कोठारी मोहल्ला विजयपुर रोजाना की तरह अपनी दुकान पर बैठा था तभी दोपहर 4 बजे बस स्टैंड नगर परिषद की तरफ से एक कार क्रमांक एम पी 07 सी इच 8597 के चालक गोलू बाथम निवासी भोई मोहल्ला विजयपुर द्वारा नशे की हालत में तेज रफ्तार में लेकर आया और बस स्टैंड पर स्थित किराने की दुकान में घुसा दी जिससे आवेश खान गंभीर रूप से घायल हो गया कार चालक कार को लेकर फरार हो गया । सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल दुकानदार को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विजयपुर मे भर्ती करावाया है पुलिस ने घायल दुकान मालिक की रिपोर्ट पर से कार चालक के खिलाफ आई पी सी धारा 279 , 337 का मामला दर्ज कर लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें