गंजबासौदा में दर्दनाक हादसा मौत मे से निकले 3शव 19 लोगों को सुरक्षित निकाला गया

 गंजबासौदा में दर्दनाक हादसा मौत मे से निकले 3शव 19 लोगों को सुरक्षित निकाला गया रात भर चला राहत और बचाव कार्य शासन ने दिए जांच के आदेश गंजबासौदा के लाल पठार में एक बच्चे को बचाने के प्रयास में शाम को एक बड़ा हादसा हो गया लोगों के मुताबिक 35 लोग उस कुएं में गिरे जिसमें 19 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया 15 लोगों को उपचार के लिए भेजा गया कलेक्टर डॉक्टर पंकज जैन एसपी विनय वर्मा मौके पर पहुंचे सूचना मिलते ही प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग पहुंच कर राहत कार्य का निर्देश अधिकारियों को दिया इस घटना की जानकारी मुख्यमंत्री चौहान को उन्होंने तत्काल जांच के आदेश दिए 12 वर्षीय रवि पिता ओंमकार अहिरवार पानी भरते वक्त कुएं में गिर गया आपको बता दें  कुआ के ऊपर आर  सीसी छत्र पुरे कुऐ पर बनी हुई थी केवल एक हिस्सा  पानी भरने का छोड़ रखा था जिससे बच्चा पानी भरते हुए कुएं में गिर गया उसे बचाने के लिए कहीं लोग कुवे की छत पर चढ़ गए जिससे छत इतने लोगों का भोज संभाल नहीं पाई छत्र टुटने से कुऐ मे गिर गये अभी पता लगाना मुश्किल है कि और कितने लोग अंदर है तीन बचाओ कमी भी फस गए थे गए थे जिन्हें मुश्किल से निकाला गया   












कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...