मध्य प्रदेश इंदौर के सबसे प्रसिद्ध मंदिर खजराना गणेश मंदिर पर दानदाताओं द्वारा 32 किलो चांदी भेंट की गई

 मध्य प्रदेश इंदौर के सबसे प्रसिद्ध मंदिर खजराना गणेश मंदिर पर दानदाताओं द्वारा 32 किलो चांदी भेंट की गई इस चांदी द्वारा भगवान गणेश जी का विशाल सिहासन बनाया जाएगा खजराना गणेश मंदिर के दरबार में वरिष्ठ पुजारी सुमित भट्ट के जजमान श्री राम गोपाल जी रजक वह उनकी धर्मपत्नी श्रीमती राधा रजक ने अपने भतीजे श्री सूरज रजक की प्रेरणा से भगवान गणेश मंदिर पर 11 किलो चांदी भेंट की गई इस अवसर पर मंदिर के कई वरिष्ठ पुजारी लोग मौजूद रहे विनीत भट्ट सतपाल भट्ट सुमित भट्ट पार्थ भट्ट मौज रहे वहीं दूसरी ओर बालाजी फाउंडेशन के विनोद अग्रवाल द्वारा दी 21 किलो चांदी भेंट की गई इस चांदी जयपुर के कारागीर द्वारा द्वारा खूबसूरत भगवान गणेश जी का सिहासन बनाया जाएगा भक्तों की द्वारा दिया गया दान द्वारा मंदिर का विकास लगातार जारी है छोटे मंदिर का धीरे-धीरे विशाल रूप में विकसित हो गया आज यह मंदिर देश विदेश मे प्रसिद्ध है दूर-दूर से लोग यहां पर अपनी मन्नत को दर्शन के लिए आते हैं और अपनी मन्नत पूरी होने के बाद यहां पर अपनी इच्छा शक्ति द्वारा लाखों रुपए का दान दिया जाता है यहां भक्तों के लिए दोनो टाइम टाइम भोजन की व्यवस्था भी सभी भक्तों के लिए भाग्य आने वालों के लिए निवास स्थान भी उपलब्ध रहता है




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...