अजमेर हीरालाल नील
विश्व सर्प दिवस मनाते हुए मिशन स्नेक बाईट डेथ फ्री इंडिया के राष्ट्रीय समन्वयक प्रोफेसर के के शर्मा, सर्परक्षक विजय यादव तमिलनाडु के वरिष्ठ सर्प विशेषज्ञ सत्यनारायण मूर्ति एवं सीकर के सर्प विशेषज्ञ कैलाश सैनी ने सांपों की सही जानकारियां मानव जीवन तक पहुँचाने के लिए प्रातः 11 बजे एक वेबिनार किया जिसमें सांपों को बचाने और इनसे संबंधित फैले अंधविश्वासों को दूर करने का प्रयास करते हुए आमजन को जागरूक भी किया।
इसी के साथ सर्परक्षक विजय यादव ने 3 सांपों को भी रेस्क्यू किया जिनमें एक दुर्लभ सांप कॉमन कैट स्नेक शामिल है जो ईदगाह कॉलोनी निवासी ऋषभ अग्रवाल के घर से रेस्क्यू किया इसी प्रकार गुलाब बाड़ी निवासी अरविंद सिसोदिया के घर से एक स्पेक्टिकल कोबरा और फूस की कोठी निवासी निर्मल सिंह के घर में घुसे एक रैट स्नेक को भी सर्परक्षक ने रेस्क्यू कर सुरक्षित आवास में छोड़ दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें