कुशलगढ़ //नगर में जलदाय विभाग द्वारा वितरण जल कम मात्रा में होने से नगरवासी परेशान



कुशलगढ़ नगर मैं पेजल   जलप्रदाय विभाग जल वितरण करता है जहां वर्तमान में नगर में3200 ऊभोक्ता है  प्रति शहरी व्यक्ति को 70 लीटर पानी की आवश्यकता होती है जबकि नगर में आसपास के कुए से वह कलजरिया बांध से पानी विभाग की टंकियों में पहुंचाया जाता है नगर में दो जॉन बांट रहे हैं प्रातः को साय दो बार अलग-अलग भागों में पानी नलों के लिए टंकी के माध्यम सेसप्लाई किया जाता है 8 लाख लीटर पानी की क्षमता वाली इन टंकियों से पानी सप्लाई नलों में किया जाता है जबकि आबादी के अनुपात में नगर को 15 लाख लीटर पानी की आवश्यकता है जबकि 8लाख लीटर सप्लाई होता हैऔर जबकि सात लाख लीटर पानी की आवश्यकता है तो ही नगर वासियों को पर्याप्त पानी मिल पाएगा इस संदर्भ में 

नगर पालिका अध्यक्ष बबलू भाई मईडा पालिका उपाध्यक्ष नितेश बैरागी नगर पालिका अधिशासी अधिकारी ललित सिंह राठौड़ ने पालिका में विभाग के सहायक अभियंता निखिल त्रिवेदी ने बताया कि कलीजारा बांध मैं कुशलगढ़  के लिए25 एमसीएफटी पानी रिजर्व रखा गया है ऐसे में कलिंजरा बांध से मार्च से जून तक पानी कुशलगढ़ बाशिंदों को पीने के लिए सप्लाई किया जाता है कालीजरा बांध में जो पानी की मोटर अस्थाई लगाई गई है ऐसे में पानी परिवहन के दौरान वाटर लेवल कम होने से मोटर को शिफ्टिंग करना पड़ता है अगर स्थाई रूप से मोटर के लिएको बांध के मध्य निर्माण कर मोटर स्थापित की जाए  तो समस्या का समाधान किया जा सकता है यह पाइपलाइन बांध से 20 वर्ष पूर्व पाइप लाइन लगाई गई थी अधिकांश पाइपलाइन आवासी घरों से होती हुई विभाग के टंकी तक पहुंचती है उनका की अतिरिक्त 7लाखलीटर के लिए अतिरिक्त टंकी निर्माण की भी योजना की प्रस्ताव विभाग को भेज दिए गए है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...