बैंक में घुसकर दिनदहाड़े पौने सात लाख की लूट, फायरिंग करते हुए लुटेरे फरार, जांच में जुटी पुलिस*

  चाणक्य न्यूज़ इण्डिया स्टेंट हेड बिहार अखिलेश्वर 





* -  घर से निकलते समय अपना मास्क पहनना न भूले ,सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें,ध्यान रखे खुद के साथ-साथ अपनों का भी,हम सुरक्षित तो चाणक्य न्यूज़ इण्डिया स्टेंट हेड बिहार अखिलेश्वर >*   इस वक्त की बड़ी खबर मुजफ्फरपुर से आ रही है जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. तीन बाइक पर सवार 6 अपराधियों ने स्टेट बैंक की शाखा में घुसकर 6 लाख 82 हजार रुपये लूट लिए और मौके से फरार हो गये. लूट की इस वारदात के दौरान बैंक परिसर में अफरा-तफरी मच गयी. वारदात के बाद ये लुटेरे लोगों की आंखों के सामने फायरिंग करते हुए फरार हो गए. लुटेरे दो बाइक पर आए थे. उन्‍होंने मास्‍क और हेलमेट पहन रखा था.सूचना पर पहुंची पुलिस ने बैंक कर्मियों से जानकारी लेने के बाद बताया कि कैश काउंटर से 6.82 लाख रुपए लूटे गए हैं. बैंक में लूट की इस वारदात की जानकारी तुरंत आसपास के लोगों को हो गई थी. लोगों ने लुटेरों को पकड़ने की कोशिश भी की लेकिन उनके हाथ में पिस्टल देखकर रुक गए. और वीडियो बना लिया.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...