अखिलेश्वर झा चाणक्य न्यूज़ इण्डिया स्टेंट हेड बिहार
रिसाव इसके कारण आसपास के दर्जनों गांव के लोगों में बाढ़ को लेकर दहशत का माहौल बना हुआ है बता दें कि राजेपुर थाना क्षेत्र तथा मेस्सी प्रखंड क्षेत्र के शर्मा चक्की के पास बांध में लगभग 3 जगहों पर हो रहे किसानों व क्षेत्र में दलदली हो जाने के कारण लोगों में बांध टूटने के दहशत फैल गई है ग्रामीणों ने बताया कि अगर यह बांध टूट जाती है तो तेतरिया मधुवन आवृत राजेपुर बहुआरा गोपी सिंह सहित दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में आ जाएंगे और लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो जाएगा मधुआहाॅ वृत पंचायत के मुखिया पति डाः मनोज कुमार यादव सरपंच पति ब्रह्म देव राय मो शम्शुल ओहदा वीरेन्द्र राय अजय राय सहित सैकड़ों ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था की मांग। की है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें